पन्ना. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत जागरूकता गतिविधियां संचालित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभप्रद जानकारी प्रदान की जा रही है. 10 दिसम्बर को पखवाड़ा का समापन होगा. इस क्रम में सोमवार को पन्ना शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में जागरूकता गतिविधि के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया.
इस दौरान साइबर क्राइम, महिला हेल्पलाइन, पुलिस सहायता इत्यादि विषयों पर जागरूकता संवाद कर छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया गया. वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर विधिक व कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में भी अवगत कराया गया. कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. गिरजेस शाक्य सहित वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता पांडेय एवं काउंसलर उपस्थित रहे.