बीजिंग, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हनोई में वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव न्गुयेन फुट्रोंग के साथ वार्ता की।
शी चिनफिंग ने कहा कि वे निमंत्रण पर वियतनाम की यात्रा पर बहुत खुश हैं। चीन वियतनाम द्वारा समाजवादी निर्माण कार्य आगे बढ़ाने का डटकर समर्थन करता है। चीन हमेशा रणनीतिक और दूरगामी दृष्टि से चीन वियतनाम संबंध देखता आया है और वियतनाम को पड़ोसी कूटनीति की प्राथमिक दिशा देखता है। देश के विकास, जनता के कल्याण और मानव की प्रगति के अनुसरण के लिए मैं महासचिव के साथ चीन और वियतनाम की दोनों पार्टियों और दोनों देशों के संबंधों के नये स्थान की घोषणा करने को तैयार हूं और चीन वियतनाम सर्वांगीण रणनीतिक सहयोग साझेदारी गहराने के आधार पर मिलकर रणनीतिक महत्व संपन्न चीन-वियतनाम साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करूंगा।
शी चिनफिंग ने विश्वास जताया कि दोनों पक्षों की समान कोशिशों से चीन वियतनाम संबंध ऐसे नये चरण में पहुंचेंगे, जिसमें पारस्परिक राजनीतिक विश्वास अधिक ऊंचा होगा, सुरक्षा सहयोग अधिक व्यावहारिक होगा, पारस्परिक लाभ वाला सहयोग अधिक गहरा होगा, जन आधार अधिक मजबूत होगा, बहुपक्षीय समन्वय अधिक घनिष्ठ होगा और मतभेदों का निपटरा बेहतर होगा। चीन और वियतनाम का समाजवादी निर्माण कार्य अधिक स्थिरता से बढ़ेगा, जो क्षेत्र व विश्व की स्थिरता, विकास व समृद्धि के लिए नया योगदान देगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस