मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 210 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 79,032 पर और निफ्टी 33 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 24,010 पर बंद हुआ।
बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। कारोबार के पहले घंटे में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 79,671 और 24,174 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। गिरावट का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 469 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 52,342 पर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र में छोटे मझोले शेयरों का प्रदर्शन लार्ज कैप से अच्छा रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 312 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 55,736 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 152 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़त के साथ 18,317 पर समाप्त हुआ।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में खरीदारी थी। ऑटो, फिन सर्विस और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में बिकवाली थी। सेंसेक्स पैक में रिलायंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, विप्रो, नेस्ले, एनटीपीसी, टाइटन और एसबीआई टॉप गेनर्स थे। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे।
शुक्रवार जून का आखिरी कारोबारी सत्र था। जून के सभी चार हफ्तों में बाजार में खरीदारी देखने को मिली है। कारोबार के हिसाब से यह 2024 का सबसे अच्छा महीना था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि बाजार में लगातार चार सत्रों की तेजी के बाद गिरावट हुई है। निफ्टी काफी ऊपरी स्तरों पर लग रहा है। अगर 24,000 के नीचे टिकता है तो गिरावट देखने को मिल सकती है। 23,850 और 23,700 दो सपोर्ट जोन हैं। 24,200 एक रुकावट का स्तर है।
–आईएएनएस
एबीएस/एबीएम