मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर मीडिया, परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का आभार जताया है। अभिनेता ने कहा कि उनके सहयोग की वजह से यह उनकी जिंदगी का यादगार पल बन गया।
‘मास’ अभिनेता ने एक्स पर शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मैं कृतज्ञता से भर गया हूं, मीडिया का हमें समझने के लिए और हमें इस खूबसूरत पल को संजोने में मदद करने के लिए धन्यवाद। आपके सम्मान और शुभकामनाओं ने हमारी खुशी में इजाफा किया है। हमारे प्यारे दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों के प्यार और आशीर्वाद ने वास्तव में इस अवसर को यादगार बना दिया है।“
अभिनेता ने आगे लिखा, “मेरे बेटे की शादी एक पारिवारिक समारोह से काफी बढ़कर था। आप सभी के द्वारा हमें दिए गए प्यार और समर्थन की वजह से यह दिन यादगार बन गया। अक्किनेनी परिवार तहे दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करता है।”
शेयर की गई पहली तस्वीर में शोभिता और नागा एक-दूसरे को देख मुस्कुरा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में पूरा परिवार एक फ्रेम में नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर नागार्जुन ने इससे पहले भी नागा और शोभिता की शादी की तस्वीरें शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा था।
नागार्जुन अक्किनेनी ने कैप्शन में लिखा, “शोभिता और नागा को एक साथ खूबसूरत शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और बेहद भावुक समय है। मेरे प्यारे चै (नागा) को बधाई और परिवार में प्रिय शोभिता का स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत खुशियां ला चुकी हैं।”
नागार्जुन ने कहा, “यह खास समय मेरे लिए काफी मायने रखता है। क्योंकि यह एएनआर गारू ( दिवंगत पिता अक्कानेनी नागेश्वर राव) के आशीर्वाद से शुरू हुआ (इसमें नागार्जुन ने एएनआर की प्रतिमा का जिक्र किया है जिसके सामने हाथ जोड़कर नागा-शोभिता दिखे थे)।”
नागार्जुन ने आगे लिखा था, “ऐसा लग रहा है जैसे इस सफर के हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ मौजूद है। मैं ढेरों आशीर्वाद, शुभकामनाओं के लिए सबको दिल से धन्यवाद देता हूं।”
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में सात फेरे लिए। शादी में चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, पीवी सिंधु, नयनतारा, राणा दग्गुबाती और एनटीआर समेत कई सितारे दिखे थे।
–आईएएनएस
एमटी/केआर