संयुक्त राष्ट्र, 12 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रमजान के दौरान गाजा और सूडान में संघर्ष विराम का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि रमज़ान के दौरान दुनिया भर के मुसलमान जश्न मनाते हैं और शांति, मेल-मिलाप व एकजुटता के मूल्यों का प्रसार करते हैं। यूएन चीफ ने कहा, फिर भी गाजा में हत्या, बमबारी व रक्तपात जारी है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, उनके कार्यकाल में दुनिया में बहुत बड़े पैमाने पर नागरिकों की हत्या हुई और विनाश हुआ।
उन्होंने चेतावनी दी कि राफा पर इजराइली हमले की धमकी गाजा के लोगों की जिंदगी को और भी कठिन बना सकती है।
गुटेरेस ने रमजान के दौरान सूडान में संघर्ष समाप्त करने का भी आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “संघर्ष के कारण सूडान के लोग अनगिनत कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
सीबीटी/