जबलपुर. विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उनकी कार डिवाइडर तोड़कर गड्ढे में गिर गयी. चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह घटना घटित हुई. पुलिस ने सूचना मिलने पर शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेन्द्र नगर पन्ना निवासी तीन चचेरे भाई तथा उनका भतीजा कटनी में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करने गये थे. विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद चारों अपनी कार क्रमांक एमपी 35 सीए 5631 से वापस पन्ना लौट रहे थे.
मैहर के समीप घुसडू नदी के पास करीब लगभग 3.00 बजे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. तेज रफ्तार कार डिवाइडर को तोडकर लगभग 12 फुट गहरे गड्ढे में गिर गयी. जिसके कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से
छतिग्रस्त हो गया था.
घटना के संबंध में राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने कार में फंसे चारों व्यक्तियों को बाहर निकाल कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया. चारों व्यक्तियों गंभीर रूप से घायल थे और बेहोशी की अवस्था में थे. डॉक्टरों ने उन्हें प्रारंभिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की शिनाख्त सुखबिधान सिंह, दामोदर सिंह, अरविंद सिंह तथा शिवराज सिंह के रूप में हुई है. तीनों आपस में चचेरे भाई थे और शिवराज सिंह उनका भतीजा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. सड़क दुर्घटना काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल में पहुंची थी. समय पर घायलों को उपचार मिल जाता तो उनकी जान बचने की संभावना थी.