जबलपुर. पाटन थानान्तर्गत सड़क निर्माण के दौरान गड्ढे में टिफिन बम मिलने से कर्मचारी व लोगों ने दहशत फैल गयी. टिफिन बम के साथ वायरिंग का सर्किट भी लगा हुआ था. जिसके देखकर कर्मचारी व क्षेत्रीय लोग में दहशत में आ गये थे. पुलिस के बम डिस्पोजल स्कवॉड ने घटना स्थल में पहुंचकर बम को अपने कब्जे में लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन थानान्तर्गत चौधरी मोहल्ला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत एक सड़क का निर्माण किया जा रहा था. निर्माणाधीन सड़क की खुदाई के दौरान एक गड्ढे में टिफिन में संदिग्ध वस्तु मिली थी. टिफिन के साथ वायरिंग सर्किट लगा हुआ था.
जिसके कर्मचारियों तथा क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था. कर्मचारी ने काम बंद कर दिया था और कोई भी गड्ढे के पास जाने से घबरा रहा था. उनके द्वारा पुलिस को टिफिन बम मिलने की सूचना दी गयी.
जिसे गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस घटनास्थल में पहुँच गयी थी और एहतियात के तौर पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया. बीडीएस की टीम ने घटनास्थल में कथित टिफिट बम को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया.
बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने जांच में पाया कि टिफिन के अंदर मिट्टी भरी हुई थी. इसके अलावा ट्रांजिस्टर का एक पार्ट लगा दिया गया था. उस बम का रूप देने के लिए वायर जैसी रस्सी लगा दी थी. टिफिन को लगभग तीन माह पूर्व किसी शरारती बच्चे या तत्व द्वारा गड्ढे में दबाया गया था.