सतना, देशबन्धु. दिल्ली एम्स से दवा कराकर अपने घर रामनगर जा रहे एक परिवार की कार को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में कार सवार व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र और भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे के खम्बा नम्बर 31/600 के पास शुक्रवार की देर रात हुई.
इस हादसे में कार सवार प्रमोद गुप्ता निवासी रामनगर जिला मैहर की मौके पर ही मौत हो गई. उनके पुत्र और भतीजे प्रांशु गुप्ता, संस्कार गुप्ता और प्रतीक गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
मृतक प्रमोद गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई. नसीरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रहें है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
रविवार को होगा अंतिम संस्कार
सड़क हादसे में मृत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक गुप्ता के बड़े भाई प्रमोद गुप्ता का अंतिम संस्कार रामनगर स्थित मुक्तिधाम में रविवार को किया जाएगा. शनिवार की शाम मृतक प्रमोद गुप्ता का पार्थिव शरीर रामनगर पहुंचा. जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम लग रहा.