ठाणे, 9 अगस्त (आईएएनएस)। मुंब्रा शहर में पांचवीं मंजिल से एक कुत्ते के गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची का नाम सना बानो था। अब इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है।
मुंब्रा पुलिस ने अमृत नगर में इमारत से कुत्ता गिरने से तीन साल की सना बानो की मौत के मामले में दो दिन बाद एफआईआर दर्ज कर जाहेर सय्यद (24) को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित परिवार के साथ मुंब्रा थाने पहुंचे विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि कुत्ता गिरा नहीं था, फेंका गया था। मामले को दबाए जाने की जानकारी मिली थी। पीड़ित परिवार पर एफआईआर दर्ज नहीं कराए जाने का दबाव भी डाला जा रहा था, ऐसा पता चला है। पुलिस ने एफआईआर में एक नाम डाला था। हमने तीन नाम और डलवाए हैं। परिवार के लोग अब डरेंगे नहीं, हम उनके साथ हैं।
मुंब्रा थाने के सीनियर पीआई अनिल शिंदे ने बताया कि कुत्ता टेरेस पर बांधा था। गले से पट्टा निकालते समय टेरेस से नीचे बच्ची पर गिरा। बच्ची सना बानो की मौत हो गई। कुत्ता पालने वाले जाहेर सैय्यद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि पुलिस की ओर से तीन नाम और किस के जोड़े गए हैं एफआईआर में, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। अब ये पूरा मामला राजनीतिक होते हुए नजर आ रहा है। क्योंकि कुत्ता पालने वाले आरोपी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है, जो जितेंद्र आव्हाड का विरोधी है। सना बानो की मौत पर भी राजनीति शुरू हो गई है।
बता दें कि लड़की पर कुत्ते के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया था कि मुंब्रा के अमृत नगर इलाके में एक तीन साल की बच्ची अपनी मां के साथ इमारत के नीचे की सड़क से गुजर रही थी। एक कुत्ता सीधे बच्ची के ऊपर गिरा। बच्ची को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
–आईएएएनएस
एफजेड/एसकेपी