नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। संसद का बजट सत्र जारी है। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बजट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। सपा सांसद राजीव राय ने बजट पर सवाल उठाए, जबकि भाजपा सांसद ने बजट को सराहनीय बताया।
सपा सांसद राजीव राय ने कहा, “सभी को पता है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है, वक्फ बोर्ड का तमाशा ध्यान भटकाने के लिए है, जो दिल्ली चुनाव से शुरू हुआ है और बिहार चुनाव तक चलता रहेगा। इस मुद्दे पर कुछ होने वाला नहीं है। सत्ता में बैठे लोगों की जिम्मेदारी होती है कि सबका विश्वास लेकर चलें, क्योंकि भाषणों और नारों से कुछ होने वाला नहीं है। देश में कई और मुद्दे भी हैं। क्या देश में बेरोजगारी या महंगाई के मुद्दे पर कोई बात हुई। वह कहते हैं कि मेडिकल कॉलेज खोल देंगे और 10 हजार सीटों को बढ़ाएंगे। मेरा सरकार से सवाल है कि फैकल्टी कहां से लाएंगे, वह किससे झूठ बोल रहे हैं।”
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘गाजी और पाजी’ वाले बयान पर भी सपा सांसद राजीव राय ने सवाल उठाए। राजीव राय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं अब उनकी भाषा के बारे में क्या कहूं? जब मैं उनके मुंह से इस तरह की भाषा को सुनता हूं तो मुझे दुख होता है। वह मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि एक योगी भी हैं और उनके मुंह से ऐसी भाषा अच्छी नहीं लगती है।”
भाजपा सांसद किरण चौधरी ने बजट पर कहा, “सरकार की इतनी सारी उपलब्धियां हैं कि इसे बताने में बहुत समय लगेगा। सच्चाई है कि अब देश प्रगति की तरफ बढ़ रहा है और पीएम मोदी ने विकसित भारत बनाने का रास्ता खोल दिया है। आने वाले समय में देश विश्व की शक्ति बनकर उभरेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “गरीबों, महिलाओं, नौजवानों, किसानों और आम आदमी के लिए हमारी सरकार ने जितना किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, मुद्दे नहीं होने के कारण विपक्ष ऐसे आरोप लगाता है।”
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने अयोध्या रेप मामले पर विपक्ष के आरोपों को लेकर घेरा। उन्होंने कहा, “यह दुखद घटना है और इसमें सभी को दुखी भी होना चाहिए। पुलिस अपराधियों को तलाश रही है और आपने देखा होगा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी घटी थीं, जो लोग पकड़े गए उनका जुड़ाव समाजवादी पार्टी से था। चाहे कन्नौज हो या अयोध्या हो या दूसरे अनेक मामले, उनके एक विधायक भी ऐसे मामले में लिप्त मिले थे। हाल ही में एक कांग्रेस के सांसद भी लिप्त मिले, जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा। अपराधी चाहे जिस भी दल का हो, वह बख्शा नहीं जाएगा। मुझे लगता है कि सांसद अवधेश प्रसाद राजनीतिक लाभ के लिए रो रहे थे।”
–आईएएनएस
एफएम/सीबीटी