नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धनतेरस के मौके पर हजारों अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51,000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस पर बीजेपी प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों पर देश को एकजुट और सशक्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। दुनिया की बड़ी संस्थाओं को इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व के आर्थिक विकास को गति देगी। इस बार प्रधानमंत्री मोदी का बहुत जोर इस बात पर है कि युवाओं को रोजगार मिले, उनकी उद्यमशीलता विकसित हो, उनका कौशल विकास हो, उन्हें इंटर्नशिप मिले। सरकार ने एक करोड़ लोगों को प्राइवेट सेक्टर और पब्लिक सेक्टर में इंटर्नशिप देने की बहुत बड़ी पहल की है। यह अपने आप में रोजगार के लिए पारदर्शिता और तकनीक लाएगा। युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर और नए आयाम खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार प्रधानमंत्री मोदी की एक पहल है जिसमें तकनीक की मदद से नए अवसर खोले जा रहे हैं। आज पूरे देश में 51 हजार लोगों को ऑनलाइन रोजगार दिया गया है। मैं इन सभी युवाओं को इस महत्वपूर्ण अवसर पर बधाई देता हूं।
कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान कि सरदार वल्लभ भाई पटेल हमारे हैं पर भाजपा नेता ने कहा कि यह वैसी ही बात है जैसे सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है। सरदार पटेल ने 1947 से पहले और आजादी के बाद देश के लिए जो भी काम किया है, कांग्रेस पार्टी ने उसे कम करके आंका है। अगर आप देखें तो वर्ष 1950 के बाद कांग्रेस के सभी अधिवेशनों से सरदार पटेल की तस्वीरें गायब रहीं। इस तरह कांग्रेस ने उनके प्रयासों को कम करके आंका है। सरदार पटेल ने अपने जुझारूपन और नेतृत्व से 587 रियासतों को भारत में लाने का महत्वपूर्ण काम किया। उन्होंने भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। हमने देखा कि जिस कश्मीर को पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने अपने हिस्से में रखा था, उसकी क्या हालत थी, 2014 से पहले जम्मू-कश्मीर की क्या स्थिति थी?
उन्होंने आगे कहा कि इतनी सारी रियासतों को भारत में विलय करने के बाद पूर्व पीएम नेहरू ने सरदार पटेल को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे से दूर रखा। तब आपने देखा होगा कि 2014 तक उनकी क्या स्थिति थी? शुक्र है कि पीएम मोदी की सरकार आई और अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया। आज राज्य की स्थिति बेहतर है। अब जब सरदार के विचारों से प्रेरित होकर पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को भारत में मिलाने की कोशिश की तो कांग्रेस के लोग उन्हें अपना नेता कह रहे हैं।
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि महा विकास अघाड़ी नाम ही अपने आप में महाविनाशनी है। अगर महाराष्ट्र को तेज गति से आगे ले जाना है तो वहां हमारी जो गठबंधन सरकार है, वही इसका विकास कर सकती है, वही इसे देश की अर्थव्यवस्था में सीधे तौर पर शामिल कर सकती है और ठाकरे की पार्टी में, कांग्रेस में और एनसीपी में जो कलह है, उनमें कोई दिशा नहीं है, विकास का कोई मॉडल नहीं है, राज्य को कहां ले जाना है, इसकी कोई सोच नहीं है और यह अपने आप सामने आ रही है।
–आईएएनएस
आरके/जीकेटी