अनूपपर, देशबन्धु. कड़ाके की ठंड के दूसरे दौर से पूरा प्रदेश कांप रहा है. बफीर्ली हवाओं के कारण सर्दी तेज हो गई है. तापमन में भी गिरावट आयी है. जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. गुरूवार-शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं दो दशक बाद जिला मुख्यालय में खेतों में पड़ी पुआल पर ओस की बूंदें जमी हुई देखी गई.
सर्दी का सितम सबसे ज्यादा अमरकंटक में देखा जा रहा है. यहां नर्मदा तट पर स्थित मैदानों में बर्फ की सफेद चादर बिछी रही. सुबह से सर्द हवाओं का दौर प्रारंभ हो जाता है, जिसकी वजह से धूप होने के बाद भी ठंड का असर कम नहीं होता. शाम ढलते ही सड़कें सूनी हो जाती हैं, लोग आग जलाकर ठंड से राहत पाने की व्यवस्था करते नजर आये.
अमरकंटक में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया था. मैदानी क्षेत्रों में सुबह ओस की बूंदें जमी हुई देखी गई. हालांकि दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से राहत रहीं. वहीं सायं काल जोरदार ठंड रहती है, जगह-जगह अलाव का सहारा रहा. जोरदार ठंड पड़ने से किसानों को फसलो में पाला मारने की चिंता सता रहीं हैं. ठंड के कारण पर्यटक तीर्थ यात्रियों का आवागमन काम हुआ है.