बीजिंग, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक ने कई बार मुलाकात की। सभी मुलाकातों ने वुसिक पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
वुसिक ने कहा कि वह शी चिनफिंग के साथ हुई कहानियों के बारे में एक संस्मरण लिखने पर विचार कर रहे हैं। वर्ष 2016 में सर्बिया का स्मेडेरेवो स्टील प्लांट दिवालियापन की कगार पर था। बड़ी संख्या में श्रमिकों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा। चीन की सहायता से 5,000 से अधिक सर्बियाई कर्मचारी कार्यशाला में लौटे।
19 जून 2016 को शी चिनफिंग ने स्मेडेरेवो स्टील प्लांट का दौरा किया। उन्होंने उन्नत प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और उपकरण देने, बेहतर बाज़ार का विस्तार करने और रोज़गार का वातावरण सुधारने का वचन दिया। इसके प्रति राष्ट्रपति वुसिक और कारखाने के श्रमिकों ने आभार जताया। फिर, 17 जनवरी 2017 को स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन में शी चिनफिंग ने भाषण दिया कि कठिनाइयों के सामने स्वयं व दूसरों को दोष न दें, आत्मविश्वास न छोड़ें और उत्तरदायित्व से न भागें।
जबकि, एक साथ मिलकर कठिनाइयों को दूर करने की आवश्यकता होती है। इतिहास बहादुरों द्वारा रचा जाता है। शी चिनफिंग के भाषण से वुसिक पर व्यापक प्रभाव पड़ा। वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने लगी। वुसिक ने सहायता मांगने के लिए शी चिनफिंग को पत्र भेजा। सर्बिया के अनुरोध पर चीन सरकार ने महामारी की रोकथाम के लिए चिकित्सा सामग्री और उपकरणों के साथ श्रेष्ठ चिकित्सा दल भेजे।
वुसिक ने कहा कि चीन की सहायता सर्बिया कभी नहीं भूलेगा। वहीं, 4 फरवरी 2022 को वुसिक पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर चीन आये। शी चिनफिंग ने 5 फरवरी को पेइचिंग में कहा कि चीन और सर्बिया के बीच मज़बूत दोस्ती दीर्घकालीन है। क्योंकि हम परिवर्तन की परीक्षा में खरे उतर चुके हैं। उसके बाद 5 अप्रैल को शी चिनफिंग ने सर्बिया के राष्ट्रपति फिर से बनने पर वुसिक को बधाई संदेश भेजा।
वुसिक ने कहा कि शी चिनफिंग सर्बिया को सच्चे दोस्त के रूप में मानते हैं। चाहे कितना भी दबाव और प्रभाव क्यों न हो, सर्बिया और चीन के बीच मित्रता पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस