सहारनपुर. 12 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देहात कोतवाली थाना पुलिस ने 18 वर्षीय बेटे की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली कि मुकेश नाम के शख्स ने अपने 18 वर्षीय बेटे तनिष्क को चाकू से गोदकर घायल कर दिया है। तत्काल सूचना पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित के भाई की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़ित के भाई का आरोप था कि पिता ने तनिष्क को किसी विवाद को लेकर हुई बहस के बाद चाकू से गोदकर घायल कर दिया। जिसके बाद तनिष्क की मौत हो गई।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम