जबलपुर. हाईकोर्ट में एक छात्र ने याचिका दायर कर बताया कि उसके द्वारा सही उत्तर लिखने के बावजूद उसे बीएचएमएस के अंतिम वर्ष की परीक्षा में दो विषयों में फेल कर दिया है. जस्टिस संजीव सचदेवा एवं जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने छात्र के दावे को गंभीरता से लेते हुए मामले में चिकित्सा शिक्षा के सचिव, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन, शिवांग कॉलेज ऑफ नर्सिंग भोपाल और मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह मे जवाब पेश करने के निर्देश दिये है.
छिंदवाड़ा निवासी अमरजीत भारद्वाज की ओर से अधिवक्ता अक्षांश श्रीवास्तव ने पक्ष रखा. आरटीआई के जरिए उत्तर पुस्तिका का अवलोकन किया गया तो पता चला कि जिन प्रश्नों के उत्तर को सही किया गया है उसके मार्क्स नहीं दिये गये है. जिस पर हाईकोर्ट की शरण ली गई है. सुनवाई पश्चात् न्यायालय ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिये है.