जबलपुर. साइबर अपराध के मामले दिनों दिन तेजी से बढ़ रहे है. ऐसे ही दो मामले शहपुरा व रांझी क्षेत्र में सामने आये, जहां क्रेडिट कार्ड अपडेट करने व दूसरे के मोबाईल ओटीपी वाले मैसेज भेजकर उनके खातों से हजारों रुपये की राशि पार कर दी गई. दोनों मामलों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उन्हें विवेचना में लिया है.
शहपुरा पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय राजेन्द्र कुमार मेहरा के पास आईसीआईसीआई बैंक खाते के क्रेडिट कार्ड है. जिससे मोबाइल पर किसी जालसाज ने एक लिंक मैसेज पर भेजी और फोन कर कहा कि आप लिंक पर क्लिक करे, जिससे आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिव हो जायेगा. जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया.
उनके खाते से 76 हजार 986 रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. इसी प्रकार रांझी पुलिस ने बताया कि व्हीकल निवासी 65 वर्षीय गया प्रसाद तिवारी का पीएनबी शाखा में पेंशन खाता है.
जिनके खाते से 9 मई 2024 को तीन बार में 10 हजार 167 रुपये निकाल लिये गये. इसके बाद 15 मई 2024 को उसके मोबाइल पर एसएमएस ओटीपी के साथ आये, जो कि मोबिक्विक के थे, जिनसे उन्होंने कोई छेड़छाड़ नहीं की और बैंक जाकर जानकारी दी. उनके खाते से एक हजार, पांच हजार व छह हजार मोबिक्विक के द्वारा ई-क्रम में क्रेडिट किये गये है.
पीड़ित के खाते से 16 हजार 167 रुपये की राशि निकाल ली गई. इतना ही नहीं जिस व्यक्ति ने उनसे फोन पर बात की थी, वह बंगाली भाषा में बात कर रहा है और कह रहा है वह नोएडा में बैंक अधिकारी है.