रीवा देशबन्धु. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरण पखवाड़ा अंतर्गत रीवा के प्रतिष्ठित इंजीनि यरिंग महाविद्यालय जेएनसीटी में साइबर फ्राड, साइबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट विषय पर शनिवार दिनांक 21 दिसम्बर को विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया. जहां इंजीनियरिंग विभाग के लगभग 400 की संख्या में छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक गण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राहक पंचायत महाकौशल प्रांत के उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद द्विवेदी रहे जिन्होंने ग्राहक पंचायत की रीति-नीति, उद्देश्य एवं ग्राहक प्रबोधन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों एवं ग्राहक जाग रूकता की आवश्यकता क्यों है इस विषय पर प्रकाश डाला. साथ ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की भी जानकारी दी.
व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. व्योमकेश शुक्ल ने साइबर फ्राड, साइबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट की रोज हो रही घटनाओं का उदाहरण दिया और बताया कि किस प्रकार से आपके भीतर डर और प्रलोभन देकर व आपको अपनी बातों में उलझाकर साइबर फ्राड करने वाले आपकी गोपनीय जानकारी आपसे हासिल करते और परिणामस्वरूप आप साइबर फ्राड का शिकार हो जाते हैं.
आपकी लोकेशन आपके कान्टैक्ट नम्बर, फोटो आसानी से उन तक पहुंच जाती है अगर आप बिना सोचे-समझे कोई एप डाउनलोड करते हैं और उसे अनावश्यक परमीशन एसेस देते हैं. इन सबसे बचने के लिए न सिर्फ सतर्कता की आवश्यकता है बल्कि अपने पासवर्ड को मजबूत और सुरक्षित रखने, मोबाइल फोन में एन्टीवायरस का प्रयोग करने व मोबाइल को अपडेट रखने की भी जरूरत बताई.