पन्ना. नगर के महराज सागर तालाब के पास स्थित कुंआ में साठ वर्षीय महिला का शव तैरते हुए पाया गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगो को द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस नें घटना स्थल पंहुचकर महिला के शव को कुंए से बाहर निकाला, तथा पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार धाम मोहल्ला निवासी जमुना बाई कुशवाहा पति कंधी कुशवाहा उम्र 60 वर्ष बीते दिवस 18 दिसम्बर को शांयकाल घर से लापता हो गई थी, जिसे परिजनो द्वारा रात्रि में अनेक स्थानो पर खोज की गई, लेकिन वह नही मिली, तथा दूसरे दिन सुबह शव बरामद हुआ. पुलिस द्वारा मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है. आखिर किन कारणो के चलते महिला द्वारा कुंए मे कूदकर आत्महत्या की गई.