फ्रीटाउन, 13 अगस्त (आईएएनएस) सिएरा लियोन की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (एनडीएमए) ने कहा कि देश की राजधानी फ्रीटाउन में एक चार मंजिला इमारत ढह गई है, जिसमें कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
एनडीएमए के संचार निदेशक मोहम्मद बाह ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को फोन पर बताया कि रेस्क्यू टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है।
ढही हुई इमारत के मलबे के नीचे फंसे हर एक व्यक्ति को निकालने का अथक प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण इमरात के निर्माण में इस्तेमाल हुए खराब भवन सामाग्री को बताया गया है।
इमारत ढहने की घटना सोमवार को भारी बारिश के बीच हुई। मूसलाधार बारिश के चलते पूरा क्षेत्र पिछले महीने से जलमग्न है।
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है, जिसके कारण सड़कों और पुलों जैसे आवश्यक बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
–आईएएनएस
एसएम/केआर