जिनेवा, 11 दिसंबर (आईएएनएस) । सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत ने कहा कि सीरिया में इजरायल के सैन्य अभियान बंद होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में सभी संघर्षों को तत्काल रोकने की जरूरत है।
गेइर पेडरसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एक बहुत ही परेशान करने वाली बात यह है कि हम सीरियाई क्षेत्र में इजरायली गतिविधियों और बमबारी को लगातार देख रहे हैं। इसे रोकने की जरूरत है।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेडरसन ने कहा कि सीरिया पर जिन समूहों का नियंत्रण है उनमें औपचारिक एकता की कमी है। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था के साथ चल रही चुनौतियों पर तत्काल ध्यान देना होगा।
यएन महासचिव के दूत ने देश की राजनीतिक संक्रमण प्रक्रिया में सभी सीरियाई गुटों के व्यापक प्रतिनिधित्व को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने चेतावनी दी, “ऐसी समावेशी व्यवस्था होनी चाहिए जो सीरियाई समाज और दलों का व्यापकतम प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करे। अगर ऐसा नहीं होता है, तो सीरिया में एक नया संघर्ष होगा।”
पेडरसन ने कहा कि सीरिया एक ऐसे चौराहे पर खड़ा है जहां बहुत सारे अवसर हैं, लेकिन बहुत सारे जोखिम भी हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए कुछ घटनाक्रमों का कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता था, और स्थिति अभी भी तेजी से आगे बढ़ रही है।
–आईएएनएस
एमके/