पटना, 4 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तीर्थस्थल अजगैबीनाथ धाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रयास भी शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने सोमवार को कांवरिया सेवा सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुल्तानगंज की जो बनावट थी, उसको ठीक करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर सुल्तानगंज स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ करने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए एक प्रस्ताव नगर परिषद से पारित करा लिया गया है। जल्द ही रेल मंत्री से मिलकर यह काम पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वहां रेलवे के लिए 15 एकड़ जमीन उपलब्ध है।
सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ मंदिर भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है। मंदिर के प्रांगण में पत्थरों पर बेहतरीन नक्काशी और शिलालेख हैं।
सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा के मध्य ग्रेनाइट पत्थर की विशाल चट्टान पर अजगैबीनाथ महादेव का मंदिर स्थित है। यह दूर से देखने पर काफी आकर्षक लगता है। उत्तरवाहिनी गंगा होने के कारण सावन के महीने में लाखों कांवरिए देश के विभिन्न भागों से गंगाजल लेने के लिए यहां आते हैं। यहां से गंगाजल लेकर शिवभक्त झारखंड राज्य के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को चढ़ाते हैं।
बाबा बैद्यनाथ धाम भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। इस मंदिर की पहचान मनोकामना मंदिर के रूप में भी होती है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम