अनूपपुर, देशबन्धु्. राजेन्द्रोग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुहिली निवासी मनीराम सिंह पेन्द्रोी पिता स्व .शोभालाल के सूने मकान में पांच पूर्व अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों विमलेश पिता महिपाल नायक उम्र 19 वर्ष एवं शुभम सिंह पिता अनूप सिंह टेकाम उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लखनपुर कोतवाली अनूपपुर सहित चोरी का सामान खरदीने वाले राजेश सोनी पिता रमेश सोनी 48 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 331(3), 305(A) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यारयालय में पेश किया गया, जहां से उन्हेर जेल भेज दिया गया है. वहीं चोरी का मुख्यउ आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस पतासाजी करने में जुटी हुई है.
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूटरी ने बताया कि फरियादी मनीराम सिंह निवासी ग्राम जुहिली ने 3 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई कि 2 जुलाई को घर के सभी लोग बाहर गये थे, तभी शाम लगभग 3 से 5.30 बजे के बीच अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात जिनमें दो नग चांदी की करधन, चार नग चांदी की पैजेब, सोने का मंगलसूत्र चोरी कर ले गये है. जहां शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पता तलाश में जुट गई थी.
जहां 4 दिसम्ब्र को संदेह के आधार पर राजेन्द्रीग्राम पुलिस ने विमलेश नायक एवं शुभम सिंह दोनों निवासी ग्राम लखनपुर को पकड़ते हुए पूछताछ की गई. जहां दोनो आरोपियों ने 2 जुलाई को बाइक से ग्राम जुहली पहुंचकर मनीराम के घर में चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के जेवरात राजेश सोनी पिता रमेश सोनी 48 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर को बेचना बताये. जहां संदेहियो के बताये अनुसार राजेश सोनी को पकड़ते हुए पूछताछ की गई, जिसके द्वारा चोरी गये समान दो नग चांदी की करधन, चार नग चांदी की पैजेब, सोने का मंगलसूत्र अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार रूपए का समान खरीदना स्वीकार किया गया. जिसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्तस बिना नंबर की बाइक को जब्त किया गया.
थाना प्रभारी राजेन्द्र.ग्राम वीरेन्द्रर कुमार बरकड़े ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उन्होकने अन्य् चोरी की घटना को अंजाम देना स्वी कार किया है, जिनमें थाना करनपठार के ग्राम खल्हेतदूधी में 26 जुलाई को दुर्गेश लाल नंदा के मकान का तालातोड़कर चोरी करना एवं थाना कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्तील में सूने मकान चोरी करना स्वीककार किए. उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार बरकरे, उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह बालरे, सहायक उपनिरीक्षक दीपचन्द बर्मन, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र यादव, बीरेन्द्र सिंह मार्को तिलक सिह, साइबर सेल अनूपपुर राजेंद्र अहिरवार, आरक्षक छोटे लाल साहू की सराहनीय भूमिका रही है.