जबलपुर. बेलबाग टोरिया स्थित रानी कश्यप के सूने घर से अज्ञात चोर सिलेंडर व सिलाई मशीन चुरा ले गये. पुलिस ने बताया कि रानी विगत 3 दिसंबर को अपनी बेटी के घर मुंबई गई हुई थी. विगत दिवस जब वह वापस लौटी तो देखा कि उनके घर के बाहर ताला लगा हुआ था.
जैसे ही वे ताला खोलकर अंदर पहुंची तो देखा घर में रखा गैस सिलेंडर इंडियन कंपनी का एवं सिलाई मशीन हिन्दुस्तान कम्पनी की गायब थे. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.