जबलपुर. माढोताल थानान्तर्गत आकाश विहार कॉलोनी स्थित चोरों ने सूने घर का निशाना बनाते हुए जेवरात पर हाथ साफ कर दिये. पुलिस ने सूचना मिलने पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोर के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
माढ़ोताल थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपेश विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी आकाश विहार कालोनी चुंगीनाका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीकाम की पढाई कर रहा है. वह विगत शाम अपनी बहन के यहां प्रेम नगर गढ़ा अपने घर मे ताला लगाकर गया था. दोपहर वापस आकर देखा तो चेनल गेट का ताला एवं कमरे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो सामान फैला हुआ था.
आलमारी खुली थी उपर की पेटी में रखे सोने के बाले एक जोड़ी, झाले एक जोड़ी, एक जोड़ी झुमकी, 2 चैन, 6 अंगूठी, 1 मनचली , 2 गले की कंठी, चांदी की तीन जोड़ी पायल, संतान सातें की 9 चूड़ियां, एवं नगदी रूपये गायब थे.
कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर घर मे घुसकर चोरी सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चेारी कर ले गया है. रिपेार्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.