नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस) ईएसपीएनक्रिकइंफो अवॉर्ड के 17वें संस्करण की पुरुष श्रेणी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड को पुरुष क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज़ का अवॉर्ड मिला है। हालांकि वनडे में हेड यह अवॉर्ड नहीं जीत पाए, बावजूद इसके कि उन्होंने बीते एकदिवसीय विश्व कप के फ़ाइनल में भी शतकीय पारी खेली थी। वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ का यह अवॉर्ड उनके ही हमवतन ग्लेन मैक्सवेल को गया, जिन्होंने विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफ़ाइनल में पहुंचाया था।
पुरुषों में वनडे के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का अवॉर्ड मोहम्मद शमी को गया। शमी ने एकदिवसीय विश्व कप सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सात विकेट चटकाए थे। शमी के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत फ़ाइनल में पहुंच पाया था।
पिछले एक दशक में घर पर भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारत ने 2013 से 2023 तक घर पर खेले 46 टेस्ट में सिर्फ़ तीन टेस्ट ही हारे थे। इसमें एक हार नाथन लियोन की वजह से मिली थी। इंदौर टेस्ट में लियोन ने ऑस्ट्रेलिया की नौ विकेट से मिली जीत में आठ विकेट चटकाए थे और इसलिए लियोन को टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का अवॉर्ड दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जिताने वाले पैट कमिंस को सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया है। कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में एशेज़ को ड्रॉ पर समाप्त किया जबकि घर पर पाकिस्तान को रौंद दिया।
सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 बल्लेबाज़ का अवॉर्ड दिया गया है। उन्हें इस बार यह अवॉर्ड राजकोट में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 220 के स्ट्राइक रेट से खेली गई 112 रनों की पारी के लिए दिया गया है। जबकि जोहानसबर्ग में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पांच विकेट चटकाने वाले वेस्टइंडीज़ के अल्ज़ारी जोसेफ़ को पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज़ चुना गया है।
वीमेंस टी20 लीग की श्रेणी में दो अन्य ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिला। ब्रिस्बेन हीट की ओपनर ग्रेस हैरिस को डब्लूबीबीएल इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबज़ चुना गया, जबकि एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डब्लूबीबीएल फ़ाइनल के अंतिम ओवर में 11 रन डिफ़ेंड करने के लिए अमांडा वेलिंगटन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का अवॉर्ड दिया गया है। वीमेंस टी20 लीग की इस श्रेणी में डब्लूबीबीएल के अलावा डब्लूपीसीएल, डब्लूपीएल और वीमेंस हंड्रेड जैसी लीग को भी शामिल किया गया था।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गॉल में नाबाद 140 रन की पारी खेलने के लिए चामरी अटापट्टू को महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुना गया, जबकि मारुफ़ा अख़्तर को भारत के ख़िलाफ़ वनडे में बांग्लादेश की पहली जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं में वनडे का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ चुना गया।
2023 में दक्षिण अफ़्रीका ने महिला टी20 विश्व कप का फ़ाइनल खेला था। सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चार विकेट चटकाने वालीं अयाबोंगा खाका को टी20 में सर्वश्रेष्ठ महिला गेंदबाज़ चुना गया, जबकि पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित करने वाले दक्षिण अफ़्रीका के ही 23 वर्षीय गेराल्ड कोएत्ज़ी को डेब्यूटेंट ऑफ़ द ईयर चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ के टी20 इतिहास में सबसे सफल चेज़ सुनिश्चित करने वालीं हीली मैथ्यूज़ (64 गेंद पर 132 रन) को सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 बल्लेबाज़ चुना गया। पुरुषों की टी20 लीग श्रेणी में निकोलस पूरन को एमएलसी फ़ाइनल में उनकी शतकीय पारी के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुना गया, जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 29 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले युजवेंद्र चहल को इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ चुना गया। राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेले गए इस मैच में 431 रन बने थे।
एकदिवसीय विश्व कप में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश को हराया था लेकिन इस विश्व कप में प्रवेश उन्हें क्वालिफ़ायर में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ बास डी लीडे की शतकीय पारी के चलते ही मिला था। इसलिए डी लीडे को सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट बल्लेबाज़ चुना गया है।क्वालिफ़ायर में ही आयरलैंड के ख़िलाफ़ पांच विकेट लेने वाले ब्रैंडन मक्मुलेन को सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट गेंदबाज़ चुना गया।
–आईएएनएस
आरआर
Short Description *