कोतमा, देशबन्धु. लगातार देश एवं प्रदेश में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए करोड़ पेड़ लगाए जाने का बीड़ा सरकार उठा रखी है एवं हर वर्ष करोड़ पेड़ का वृक्षारोपण लगातार कर रही है. वहीं पर्यावरण के विरोधियों द्वारा खुलेआम सरकार के नियमों को धता बताते हुए वृक्षों की कटाई कर रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की थी.
शिकायत के आधार पर वीरेंद्र पटवारी के द्वारा मौका पंचनामा तैयार करके तहसीलदार ईश्वर प्रधान के कार्यालय में 7 जनवरी को प्रस्तुत कर दिया गया. तीन हफ्ते बीतने के बावजूद भी कार्यवाही न होने के अभाव में पेड़ काटने वाला रोजगार सहायक हंसराज चौधरी खुलेआम सरकार के नियमों को धता बता रहे हैं.
ज्ञात हो कि कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत टांकी में 6 जनवरी को मौका पंचनामा टाकि वीरेंद्र पटवारी के द्वारा बनाया गया की कोटवार के सेवा भूमि 10 एकड़ पर लगे विभिन्न प्रकार के 300 हरे-भरे वृक्षों को काटकर अपने निजी स्थान पर रख लिया एवं कुछ वृक्षों को गायब कर दिया गया.
जिसको लेकर ग्रामीण एवं पर्यावरण प्रेमियों द्वारा पर्यावरण को दूषित करने एवं सरकार को राजस्व हानि करने वाले ग्राम पंचायत के शासकीय कर्मचारी रोजगार सहायक हंस लाल चौधरी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए मांग की गई थी, किंतु तीन हफ्ते बीतने के बाद भी हरे-भरे वृक्ष को काटने वाले के विरुद्ध कार्रवाई न होने से पर्यावरण प्रेमी एवं ग्रामीणों में हताशा देखा जा रहा है, जिसको लेकर कलेक्टर से मिलकर शिकायत किए जाने की योजना बनाई जा रही है.
इनका कहना है
ग्राम टांकी में कोटवार सेवा भूमि पर लगे हरे भरे 300 वृक्षों को काटने का मामला मेरे पास आया है, जिस पर जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है.
इनका कहना है
ईश्वर प्रधान, तहसीलदार कोतमा