भोपाल, 18 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को ले जा रहे एक विमान की मंगलवार शाम भोपाल के राजा भोज हवाई ड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग हुई।
मध्य प्रदेश में मंगलवार शाम से हो रही भारी बारिश के कारण खराब मौसम के कारण विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा।
कांग्रेस नेता विपक्षी दलों के दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र में भाग लेने के बाद बेंगलुरु से दिल्ली लौट रहे थे।
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के रास्ते में चार्टर्ड विमान को प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग करनी पड़ी।
लैंडिंग की पुष्टि करते हुए भोपाल हवाईअड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने आईएएनएस को बताया कि उनके कार्यालय को ‘प्राथमिकता लैंडिंग’ के लिए जगह की मांग मिली थी और उसे उपलब्ध करा दिया गया है।
अवस्थी ने आईएएनएस को बताया, “शाम करीब 7:45 बजे प्राथमिकता लैंडिंग की गई। विमान में कोई समस्या नहीं थी, क्योंकि हवाईअड्डे पर उतरने के बाद कोई तकनीकी सहायता नहीं मांगी गई थी।”
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने आईएएनएस को बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने के लिए पार्टी के दो विधायक आरिफ मसूद और पी.सी. शर्मा हवाईअड्डे पर पहुंचे। सोनिया गांधी और राहुल रात करीब साढ़े नौ बजे इंडिगो विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
–आईएएनएस
एसजीके