वाशिंगटन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। सोमालिया में अमेरिकी सेना के एक अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कई सदस्य मारे गए हैं, जिसमें आतंकवादी समूह का एक प्रमुख सरगना भी शामिल है। इसकी सूचना रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने दी।
ऑस्टिन ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 25 जनवरी को राष्ट्रपति के आदेश पर अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक अभियान चलाया, जिसमें कई आईएस सदस्य मारे गए। इनमें बिलाल-अल-सुदानी शामिल हैं, जो आईएस के वैश्विक नेटवर्क का प्रमुख सूत्रधार था।
अल-सुदानी अफ्रीका में आईएस संगठन को बढ़ावा देने और अफगानिस्तान समेत दुनिया भर में समूह के संचालन के लिए फंडिंग जुटाता था।
रक्षा सचिव ने कहा, इस ऑपरेशन के चलते किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है। हम खुफिया एजेंसी और अन्य इंटर-एजेंसी पाटनर्स के इस सफल आतंकवाद विरोधी अभियान में उनके समर्थन के लिए आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि अभियान में कोई अमेरिकी सैनिक या नागरिक नहीं मारा गया।
सीएनएन ने बताया कि बुधवार का ऑपरेशन अमेरिकी सेना द्वारा पिछले साल के अंत में सीरिया में हवाई हमले में आईएस के दो शीर्ष नेताओं को मार गिराए जाने के बाद आया है।
–आईएएनएस
पीके/सीबीटी