हांगझोऊ, 29 सितंबर (आईएएनएस)। जोशना चिनप्पा, तन्वी खन्ना और अनाहत सिंह की भारतीय महिला स्क्वैश टीम को 19वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में शुक्रवार को हांगकांग के खिलाफ 1-2 से हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
तन्वी शुरुआती मैच में चैन सिन युक से 0-3 (6-11, 7-11, 3-11) से हार गईं, वहीं जोशाना ने पांच गेमों का रोमांचक मैच 3-2 (7-11, 11-7, 9-11, 11-6, 11-8) से जीतकर स्कोर बराबर किया।
फिर, 15 वर्षीय अनाहत ने फाइनल मैच में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया और ली का यी के खिलाफ तीसरे गेम में शानदार वापसी की, लेकिन यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ और वह 0-3 से हार गई।
शुक्रवार को पुरुष टीम सेमीफाइनल में मलेशिया से भिड़ेगी।
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी