जबलपुर. विजय नगर थानान्तर्गत हॉट बाजार के समीप स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार संचालित हो रहा था. पुलिस ने दबिश देकर स्पा सेंटर की संचालिका महिला,6 युवती तथा तीन युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
विजय नगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि हॉट बाजार में एक महिला के द्वारा आओ स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा है. स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार का अनैतिक कारोबार किया जा रहा है. इसके लिए महिला ने अपनी एक असिस्टेंट को रखा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने बुधवार की रात को स्पा सेंटर में दबिश दी.
दबिश के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर में संचालिका व उसकी असिस्टेंट सहित पांच युवतियां मिली. तीन युवतियों तथा तीन युवक आपत्ति जनक हालत में मिले. इसके अलावा स्पा सेंटर से पुलिस को अनैतिक सामग्री भी मिली. पुलिस ने अनैतिक सामग्री जब्त करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार को प्रकरण दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि विजय नगर थानान्तर्गत कई स्पा सेंटर संचालित हो रहे है. पुलिस ने पूर्व में भी कई स्पा सेंटर में दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा स्पा सेंटर संचालक तथा उसमें कार्यरत लड़कियों के कारण कई अपराधिक घटना भी घटित हो गयी है. पुलिस को स्पा सेंटर संचालित तथा उसकी असिस्टेंट तथा युवती के मोबाइल से कई नम्बर भी बरामद हुए है. इसके अलावा की वाट्सअप ग्रुप भी मिले है.