जबलपुर. विजय नगर थानान्तर्गत आदि प्लाजा में संचालित स्पॉ सेंटर में पुलिस टीम ने दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस ने पाया कि शासन के द्वारा निर्धारित नियम का पालन किये बिना स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा है. पुलिस ने स्पा सेंटर को सील करते हुए संचालक व मैनेजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि अट्रैक्शन थाई यूनिसेक्स स्पा एण्ड सैलून आदि प्लाजा विजयनगर में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा है.
स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, विजय नगर थाना
सूचना पर दबिश देकर संचालक आर्यन पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी साईं मंदिर के पास थाना मदन महल एवं मैनेजर आदर्श सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर थाना संजीवनी नगर से स्पॉ सेंटर एवं सैलून चलाने के संबंध में वैधानिक कागजात पूछने पर किसी भी प्रकार का लाइसेंस न होना बताये सैलून में 2 महिलाएं कार्य करते मिली उन्होंने पूछताछ पर सैलून में 8 हजार रूपये महीना में काम करना बतायीं.
स्पॉ एण्ड सैलून सेंटर संचालक एवं मैनेजर द्वारा शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करना पाये जाने पर स्पॉ एण्ड सैलून सैंटर संचालक एवं मैनेजर के विरुद्ध धारा 223, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.