हजारीबाग, 20 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 49 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। झारखंड की अगर हम बात करें तो यहां राज्य की तीन लोकसभा सीट चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर वोटिंग जारी है। इसी बीच खबर है कि हजारीबाग के दो बूथों पर मतदान नहीं हो रहा है।
मिल रही जानकारी के अनुसार हजारीबाग के कुसुमभा के बूथ संख्या 183 और 184 में मतदान नहीं हो रहा है। ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। आलम यह है कि मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है और वोटिंग वाले दिन भी पूरे गांव के लोग अपने घरों में कैद हैं।
दरअसल, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की थी कि कोल स्लाइडिंग बानादाग के पास फ्लाईओवर बनाया जाए। इसके लिए उन्हें आश्वासन भी दिया गया था लेकिन उसे पूरा नहीं किए जाने के विरोध में मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, गांव का कोई भी व्यक्ति वोट नहीं देगा।
बता दें, बूथ संख्या 183 में 979 और बूथ संख्या 184 में 920 मतदाता हैं। सभी मतदाता अपने घरों में खुद को कैद कर लिए हैं। फिलहाल जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी कुसुमभा गांव में कैंप कर रहे हैं और ग्रामीणों को समझा रहे हैं कि वह मतदान करें।
–आईएएनएस
पीएसके/एसकेपी