नूंह, 25 जुलाई (आईएएनएस)। नूंह जिले के खेड़ा गांव स्थित सद्भावना मंडप में गुरुवार को कांग्रेस ओबीसी मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव शामिल हुए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को उनकी खराब नीतियों को लेकर घेरा और दावा किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएगी।
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा, “नूंह जिले के लोगों ने हमेशा कांग्रेस पार्टी का साथ दिया है। 2019 में जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ा था, उस समय भारी मतों से मुझे यहां के लोगों ने जिताया। इस बार भी शेड्यूल कास्ट और माइनॉरिटी से जुड़े लोगों के अलावा कुछ अन्य बिरादरी के लोगों ने भी कांग्रेस को वोट दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “राज बब्बर पहली बार गुरुग्राम से चुनाव लड़े। लेकिन कांग्रेस का जो कमिटेड वोट था, जो पार्टी को वोट करते ही करते हैं, उसकी वजह से यहां पर हमने कड़ा मुकाबला किया। नए व्यक्ति के हाथ में टिकट होने के बावजूद भी बड़े संघर्ष के साथ यहां के लोगों ने साथ दिया, इसको लेकर मेवात के लोगों का आभार प्रकट करता हूं।”
बजट 2024-25 पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “बजट में हरियाणा का नाम तक नहीं लिया गया। मेवात को रेल से जोड़ने और यूनिवर्सिटी की भी बात नहीं हुई। बजट में रोजगार और महिला सुरक्षा को लेकर भी चर्चा नहीं हुई। सरकार ने बजट में भेदभाव किया है और जिन बैसाखियों पर वो टिके हैं, सिर्फ उनको पैसे देकर भेदभाव की नीति अपनाई है। इस कारण हमारे विपक्ष के लोगों ने नीति आयोग में जाने से मना कर दिया। जो भी काम हो वह बराबर होना चाहिए।”
नीट एग्जाम पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, नीट एग्जाम में जिस तरीके से हेरा-फेरी की गई है। 24 लाख लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है। लेकिन हमारी मांग यह है कि जो एनटीए परीक्षा कराती है, उसको समाप्त किया जाए और नकल को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए।
कांवड़ पथ पर दुकानदारों के नेम प्लेट को लेकर उन्होंने कहा, यात्रा के दौरान दुकानों पर जो अपनी जाति और नाम लिखने का आदेश दिया गया, वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट का मैं धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के मंसूबों को नाकाम किया। भाजपा चाहती थी कि लोग जात-पात में बंट जाएं। जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो जातिगत जनगणना कराई जाएगी, जिससे गरीब और अमीर की पहचान हो सकेगी।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने आगे कहा कि लोगों को पक्के मकान मिले, रोजगार मिले और जो सबसे गरीब व्यक्ति है उसको उसका हक मिल सके, इसलिए जातिगत जनगणना कराई जाएगी। क्रीमी लेयर की बात करें तो भाजपा सरकार ने इसकी सीमा आठ लाख से छह लाख किया, उसको वापस आठ लाख कर दिया। हमारा मेनिफेस्टो बन रहा है। हमारी सरकार आएगी तो पिछड़ा ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख या कम से कम 12 लाख रुपए करेंगे ताकि जो पिछड़े वर्ग के लोग हैं, उनको उनका अधिकार मिल सके।
आगामी चुनाव को लेकर अजय सिंह ने कहा, आने वाला भविष्य उज्जवल है और कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बनेगी। अगर मेरिट के आधार पर टिकट वितरण हुआ तो इस बार कांग्रेस 70 पार करेगी। हम कोशिश करेंगे कि पिछड़े वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा टिकट मिले और जिताऊ उम्मीदवारों की हर संभव मदद की जाए।
–आईएएनएस
एससीएच/एसकेपी