नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की “दंडात्मक कार्रवाई” के खिलाफ सुरक्षा देने से गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के इनकार के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की खंडपीठ ने फिलहाल सीएम केजरीवाल को अंतरिम राहत देने वाला कोई भी आदेश पारित करने से इनकार कर दिया।
ईडी ने पिछले सप्ताह दिल्ली में अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को नौवां समन जारी कर उन्हें गुरुवार को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था।
मुख्यमंत्री ने ईडी की ‘दंडात्मक कार्रवाई’ के खिलाफ सुरक्षा की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था और दावा किया था कि एजेंसी का उन्हें गिरफ्तार करने का स्पष्ट इरादा है और इसलिए वह उसके सामने पेश नहीं होंगे।
–आईएएनएस
एकेजे/