मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। आर माधवन अपकमिंग फिल्म ‘हिसाब बराबर’ में एक आम आदमी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अभिनेता ने अपने किरदार को लेकर बताया कि फिल्म में ‘राधे मोहन’ का किरदार निभाना उनके लिए एक मजेदार चुनौती रही।
24 जनवरी को जी5 पर प्रीमियर से पहले, निर्माताओं ने हाल ही में एक मनोरंजक ट्रेलर जारी किया।
‘हिसाब बराबर’ के बारे में बात करते हुए, आर माधवन ने कहा, “मैं जी5 के साथ अपने पहले वेंचर ‘हिसाब बराबर’ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं! ‘राधे मोहन शर्मा’ का किरदार निभाना एक मजेदार चुनौती रही। वह एक साधारण व्यक्ति हैं, जो एक असाधारण स्थिति में पड़ जाता है। उसका सफर किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं है।”
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता ने कहा, “ ‘हिसाब बराबर’ एक ऐसी फिल्म है, जो हर एज ग्रुप को पसंद आएगी। यह एक आम आदमी और भ्रष्टाचार के खिलाफ उसकी लड़ाई की कहानी है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि लोग इस प्रासंगिक कहानी को देखने के लिए एक साथ आएं, क्योंकि राधे की दृढ़ता और उसके लड़ाई की कहानी लोगों को प्रेरित करेगी।”
अश्विनी धीर ने कहा, ‘हिसाब बराबर’ एक ऐसी कहानी है, जो आपका हर फ्रेम में मनोरंजन करती रहेगी। आर माधवन, नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी जैसे दमदार कलाकारों के साथ यह फिल्म भ्रष्टाचार और इंसाफ पर एक दिलचस्प नजरिया पेश करती है।
हालांकि, जो चीज इसे वास्तव में खास बनाती है, वह है इसमें मौजूद कॉमेडी, जो मनोरंजन की एक अतिरिक्त खुराक देता है, जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।”
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने हिसाब बराबर में अपने किरदार को लेकर बताया कि वह काफी चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, ‘हिसाब बराबर’ में एक सख्त बैंकर मिकी मेहता का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों रहा। मुझे हमेशा ऐसी भूमिका पसंद आती है।”
मुकेश ने आर माधवन के साथ काम करने को एक बेहतरीन अनुभव बताया। उन्होंने कहा, “वह न केवल एक बेहतरीन इंसान हैं, बल्कि एक बेहतरीन सह-अभिनेता भी हैं। हमने सेट पर खूब मस्ती की। सौभाग्य से यह केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन भी दिखाई देती है और साथ ही फिल्म में हमारे बीच की लड़ाई भी देखने लायक है।”
कीर्ति कुल्हारी ने ‘हिसाब बराबर’ में अपने काम करने के अनुभव के बारे में कहा, “मुझे हमेशा एक कलाकार के रूप में चुनौती देने वाले रोल करने में मज़ा आता है और ‘हिसाब बराबर’ भी ऐसा ही है। फिल्म में शानदार रोल निभाने के अलावा मुझे अपने सह-कलाकार आर माधवन और निर्देशक अश्विनी धीर के साथ काम करने में भी काफी मजा आया।
‘हिसाब बराबर’ एक रेलवे टिकट चेकर राधे की कहानी है, जो अपने बैंक खाते में एक छोटी सी गड़बड़ी का पता लगाता है। अश्विनी धीर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हिसाब बराबर’ 24 जनवरी को जी5 पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी