एडिलेड, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शतक लगा चुके ट्रैविस हेड को बोल्ड करने के बाद मोहम्मद सिराज और हेड के बीच गहमागहमी दिखाई दी। दिन के अंत में हेड पत्रकार वार्ता में आए और कहा कि उन्होंने तो बस उनको वेल बोल्ड कहा था, अगर वह इसी तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो वह उनकी मर्जी है। अब सिराज ने जवाब देते हुए कहा है कि जो भी उन्होंने कहा वह झूठ है। उन्होंने वेल बोल्ड तो बिल्कुल नहीं कहा था।
तीसरे दिन की शुरुआत से पहले ब्रॉडकास्ट पर उन्होंने हरभजन सिंह से कहा, “वह बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था, लेकिन अंत में जब एक अच्छी गेंद पर बल्लेबाज़ छक्का मार देता है तो आपको उसका विकेट लेने का जुनून आ जाता है। मैंने जब अगली गेंद पर उसका विकेट लिया तो मैंने जश्न मनाया। जिसके बाद उसने मुझे कुछ गाली दी, लेकिन उसने पत्रकार वार्ता में कहा कि उसने वेल बोल्ड बोला, तो मैं बता देता हूं कि ऐसा कुछ नहीं है। हम हर किसी का सम्मान करते हैं। क्रिकेट सज्जन लोगों का खेल है, जो उनका तरीक़ा था, वह बिल्कुल सही नहीं था।”
दरअसल, शतक लगा चुके हेड ने अपनी आक्रामकता जारी रखी थी। वह लगातार भारतीय गेंदबाज़ों पर प्रहार कर रहे थे। सिराज जब गेंदबाज़ी करने आए तो उनकी एक बाउंसर पर हेड ने डीप मिडविकेट पर छक्का लगा दिया। इसी गेंद के बाद सिराज ने एक शानदार यॉर्कर गेंद पर उनको बोल्ड कर दिया जिसके बाद यह गहमागहमी हुई थी।
–आईएएनएस
आरआर/