शहडोल, देशबन्धु. कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरी करने वाले अंतराज्यीय चोर गैंग के सदस्यों को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर 20 बड़ी चोरियों का खुलासा किया था. लेकिन इनका एक अन्य साथी फरार चल रहा था. पुलिस ने अब इस फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
उक्त घटनाओं में संलिप्त एक और फरार आरोपी रवि मिश्रा पिता सुनील मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी मूंदड़ा हॉस्पिटल के पास भारत माता स्कूल के पीछे पाण्डव नगर शहडोल को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि. रजनीश तिवारी, सउनि. कामता पयासी, प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा और गिरीश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.