अनूपपुर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को अंबेडकर सम्मान मार्च निकाल धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कार्यकर्ता “बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे लगाते हुए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व् में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कांग्रेस ने बाबा साहब पर दिए बयान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा शुरू से ही डॉ. अंबेडकर और संविधान विरोधी रही है.प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर मंगलवार को अनूपपुर जिला कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह , पूर्व विधायक सुनील सराफ सहित बंड़ी सख्याक में काग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहें.
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बटी हुई नजर आई बड़े चेहरों के नदारद रहने पर भाजपा ने तंज कसा है. रैली में कांग्रेस के विधायक फुंदेलाल सिंह, पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल सहित युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नदारद रहे.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा भाजपा दलित विरोधी है. संविधान व अंबेडकर विरोधी है. यह लोग जैसा देश बनाना चाहते हैं वो बेहद गलत है. इसलिए अमित शाह इस्तीफा दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगे. ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश समेत देश भर में इस समय कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि, संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए और गृह मंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे देना चाहिए.
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान अमित शाह ने कहा था कि, ‘आज कल अंबेडकर – अंबेडकर करना फैशन हो गया है. यदि भगवान का इतना नाम लिया होता तो आपको स्वर्ग मिलता.’ गृह मंत्री के इसी बयान को कांग्रेस डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान बता रही है और लगातार प्रदर्शन कर रही है.
प्रदर्शन पर भाजपा ने कसा तंज
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. उन्हें चुनाव हराया और कांग्रेस झूठ की राजनीति के साथ खोखले प्रदर्शन कर रही है. यही वजह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक भी इन प्रदर्शन से दूरी बना रहे हैं.