नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। आठ प्रमुख उद्योगों ने अक्टूबर 2023 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 12.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं का सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और स्टील सहित आठ प्रमुख उद्योगों में 40.27 प्रतिशत हिस्सा है।
अक्टूबर में सीमेंट उत्पादन में 17.1 प्रतिशत, कोयला उत्पादन में 18.4 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 20.3 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई। माह के दौरान इस्पात उत्पादन में भी 11 प्रतिशत की दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की गई।
जुलाई 2023 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों की फाइनल ग्रोथ रेट को संशोधित कर 8.5 प्रतिशत कर दिया गया है।
अप्रैल से अक्टूबर के दौरान मुख्य उद्योगों के सूचकांक की संचयी वृद्धि दर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.6 प्रतिशत बैठती है।
–आईएएनएस
एसकेपी