अजमेर, 30 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के अजमेर में रविवार को सिंधी समाज ने चेटीचंड के पावन अवसर पर एक भव्य जुलूस का आयोजन किया, जिसमें राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान देवनानी ने सिंधी समाज के लोगों के साथ गरबा और डांडिया खेलकर उत्सव के उल्लास को दोगुना कर दिया।
यह जुलूस सिंधी समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित करने के लिए निकाला गया था। शोभायात्रा में सजीव झांकियां, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक परिधानों में सजे श्रद्धालुओं ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। भगवान झूलेलाल के जयकारों के साथ श्रद्धालु उनकी आराधना में लीन दिखे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर जुलूस का स्वागत पुष्पवर्षा और मिठाई वितरण के साथ किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नवरात्र, राजस्थान दिवस और चेटीचंड की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “सिंधी समाज की संस्कृति और परंपराएं देश की अनमोल धरोहर हैं। यह समाज अपनी एकता और सांस्कृतिक वैभव के लिए जाना जाता है। चेटीचंड, नवरात्र और राजस्थान दिवस के अवसर पर मैं अजमेर और पूरे प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने समाज के लोगों से अपनी परंपराओं को संजोकर आगे बढ़ाने और एकजुट रहने का आह्वान किया।
शोभायात्रा में सिंधी समाज के सैकड़ों लोग, गणमान्य नागरिक और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की थी। यह उत्सव सिंधी समाज के गौरव और उत्साह का प्रतीक बनकर उभरा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मुख्यमंत्री निवास पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ घट स्थापना की। इसके बाद उन्होंने सपरिवार जयपुर के राज राजेश्वरी मंदिर में मां दुर्गा की आराधना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों के स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की। पूजा-अर्चना के दौरान उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मां दुर्गा की विशेष प्रार्थना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे