कुम्हारी. संकुल कुम्हारी से जुड़ी हुई प्राथमिक शाला देवी रतन जहां पर अतिथि शिक्षक के द्वारा ऑनलाइन जोइनिंग ऑप्शन फिल करने के बाद जॉइनिंग नहीं हो पा रही अपनी समस्या को लेकर अतिथि शिक्षक परेशान नजर आए जिनके द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की गई मगर प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक जिनके द्वारा आईडी हैक करने का कारण बताया गया जिसके चलते अधार में लटकी हुई जॉइनिंग आखिरकार बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार से जुड़ने के जब आस नजर आती हैं और ऐसे में जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां का दायित्व निर्वाहन न करते हुए अपना पल्ला झाड़ देते हैं.
ऑनलाइन जोइनिंग की आस लगाए बैठे अतिथि शिक्षक निखिल अग्रवाल जिन्हें उसके अलावा दूसरा सहारा नहीं है और जॉइनिंग के बाद टेक्निकल समस्या का कारण बताया जाए इसका जिम्मेदार किसे ठहराया जाएगा इस संबंध में बी ओ पटेरा मुकेश गुजरे का कहना है प्रधान पाठक के द्वारा अपने मोबाइल की टेक्निकल समस्या को लेकर साइबर सेल में तुरंत जानकारी देनी चाहिए थी.
वहीं प्रधान पाठक रेखा खटीक ने कहा है कि हमारा मोबाइल हैक हो गया जिसके चलते समस्या हो गई है मैं जिला शिक्षा अधिकारी के पास जाकर दिखाऊंगी फिलहाल अतिथि शिक्षक की जॉइनिंग नहीं हो रही है जिसके चलते कहीं ना कहीं वह उम्मीद लगाए बैठा नजर आ रहा आखिरकार क्या ऐसे में जिम्मेदार कौन है या बड़ी मुश्किल से रोजगार के साधन से जुड़ना आज के समय में कितना कठिन है यह बया करता हुआ अतिथि शिक्षक ही नजर आता है.