नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की पुलिस बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लेकर जा रही है।
अतीक अहमद को लेकर संसद भवन परिसर में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम है, जैसी व्यवस्थाएं होंगी, वो लोग अपने हिसाब से करेंगे।
आपको बता दें कि,अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए कई घंटे पहले ही उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी