जबलपुर. गोरखपुर थाना अंतर्गत गुरुवार की सुबह एक युवक कलारी के समीप मृत अवस्था में मिला. पुलिस के अनुसार आरोपी की मौत संभावना अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई है. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
गोरखपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती दीपा जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी भैरवनगर आशीष किराना के पास तिलवारा ने सूचना दी कि उसके पति राजेश जायसवाल उम्र 45 वर्ष आटो चलाने का काम करते थे.
कभी कभी हफ्ता पंद्रह दिन में घर आते थे रोज घर नहीं आते थे. आज सुवह लगभग 6 बजे उसे सूचना मिली कि उसके पति महानद्दा कलारी के पास मृत अवस्था में पड़े हैं. वह अपने परिवार के साथ जाकर देखी उसके पति मृत अवस्था में पड़े थे.
पति अत्याधिक शराब पीने के आदि थे सम्भवतः इसी कारण से ठंड में अत्याधिक शराब पीने से पति की मृत्यु हुई होगी. सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.