मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात के खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का 551 मेगावाट सौर क्षमता संयंत्र सफलतापूर्वक चालू हो गया है। इसने अब नेशनल ग्रिड को बिजली की आपूर्ति भी शुरू कर दी है।
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा, “एजीईएल ने खावड़ा आरई पार्क पर काम शुरू करने के 12 महीनों के भीतर यह मील का पत्थर हासिल किया। इसकी शुरुआत सड़कों और कनेक्टिविटी सहित बुनियादी ढांचे के विकास और एक आत्मनिर्भर सोशल इकोसिस्टम के निर्माण से हुई। एजीईएल ने कच्छ के चुनौतीपूर्ण और बंजर इलाके को भी बदल दिया है। अपने 8,000 वर्कफोर्स के लिए इसे रहने योग्य बना दिया।”
खावड़ा आरई पार्क से पैदा हुई ऊर्जा से सालाना लगभग 16.1 मिलियन घरों को बिजली मिलेगी।
यह पार्क अगले पांच वर्षों में 30 गीगावॉट की नियोजित क्षमता के साथ विश्व स्तर पर सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठान बनने की ओर अग्रसर है।
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा, “अडाणी ग्रीन एनर्जी सौर और पवन के लिए दुनिया के सबसे व्यापक नवीकरणीय ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक का निर्माण कर रही है।”
उन्होंने कहा, “खावड़ा आरई प्लांट जैसी अभिनव परियोजनाओं से एजीईएल उच्च वैश्विक मानक और गीगा-स्केल नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए मानक स्थापित करता है। यह मील का पत्थर 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता और कार्बन तटस्थता के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में भारत की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा को तेज करने में अदानी समूह की प्रतिबद्धता और अग्रणी भूमिका का सत्यापन है।”
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के बाद बीएसई पर बुधवार के कारोबार में एजीईएल का शेयर मूल्य लगभग 2.11 फीसदी बढ़कर 1,853.80 रुपए हो गया।
–आईएएनएस
एसकेपी/