शहडोल, देशबन्धु. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज के निर्धारित विषय महिलाओं के अधिकारों, हेल्पलाईन और पोर्टल के बारे में जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. नगर पालिका शहडोल के सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्व सहायता समूह के महिलाओं की भागीदारी रही.
विषय विशेषज्ञ/ वक्ता के रूप में राघवेंद्र तिवारी प्रभारी कोतवाली शहडोल, मनोज लारोकर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला शहडोल, अखिलेश मिश्रा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास, आनंद अग्रवाल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास में विभाग सोहागपुर, पुनीत त्रिपाठी नोडल अधिकारी नगर पालिका शहडोल, सत्यकाम मिश्रा सिटी मिशन मैनेजर नगर पालिका शहडोल उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज लारोकर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया तथा जागरुकता कार्यक्रम संबंधी आज की थीम के बारे में अवगत कराया गया. आज के परिवेश में महिलाओं की बढती भागीदारी से भी अवगत कराया गया.
अखिलेश मिश्रा, सहायक संचालक द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को पास्को एक्ट, वन स्टॉप सेंटर, टोल फ्री नं. 1098, 181 के बारे में बताया गया. कार्यक्रम के अगले चरण के बारे में राघवेन्द्र प्रभारी कोतवाली द्वारा साइबर सुरक्षा, उनसे जुड़ी सावधानियों एवं पोर्टल से उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया गया.
कार्यक्रम के अंत में अखिलेश मिश्रा सहायक संचालक द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए शपथ दिलाई गई. उक्त कार्यक्रम आयोजन में नगर पालिका शहडोल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा. कार्यक्रम में श्रीमती वर्षा पाण्डेय, पर्यवेक्षक शहरी शहडोल तथा स्टॉप सेन्टर से सपना पाण्डेय काउंसलर भानुप्रिया केसवर्कर व कुंदन विश्वकर्मा आईटीवर्कर उपस्थित रहे.