शहडोल, देशबन्धु. महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना सोहागपुर व शहडोल नगर पालिका की कार्यशाला का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर शहडोल में किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर के निर्देशन में बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में बालिकाओं एवं महिलाओं के अधिकार, कानून व डिजिटल सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई. कार्यशाला में 600 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित हुई.
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के सोहागपुर परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी. ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक समन्वयक तमन्ना खान द्वारा स्व सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार के दिशा में किए जा रहे कार्यों के संबंध में बताया गया.
महिलाओं को डिजिटल सुरक्षा साइबर फ्रॉड से जागरूकता के संबंध में साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सत्य प्रकाश मिश्रा और प्रकाश द्विवेदी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई. उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया का किस प्रकार उपयोग किया जाना है तथा मोबाइल की सेटिंग किस प्रकार रखें.
श्रीमती संगीता भगत प्रशासक वन स्टाफ केंद्र द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम के संबंध में जानकारी देते हुए वन स्टाफ सेंटर से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया.
अखिलेश मिश्रा सहायक संचालक महिला बाल विकास द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पोक्सो एक्ट, बाल विवाह कानून के संबंध में अवगत कराया गया. कार्यशाला में गुड टच बैड टच की जानकारी देते हुए सभी को प्रशिक्षित किया गया कि किस प्रकार हम अपने बच्चों को लैंगिक शोषण से बचा सकते हैं. कार्यक्रम में महिला बाल विकास के समस्त पर्यवेक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति रही.