जबलपुर. अधारताल थानान्तर्गत एक अधेड़ का शव नाले में उतराते हुए मिला. नाले के समीप ही अधेड की मोटर साइकिल भी खडी मिली. अधेड हादसे का शिकार हुआ या उसके साथ कोई घटना घटित हुई इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.
अधारताल पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार राजवाड़ा होटल सुहागी के पास नाला में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुॅची पुलिस ने षव को बाहर निकलवाया और उसकी षिनाख्त शैलेष खम्परिया उम्र 45 वर्ष निवासी बड़ा साई मंदिर जयप्रकाश नगर के रूप में हुई.
मृतक की मोटर सायकल एमपी 20 एम एम 5582 राजवाड़ा होटल सुहागी के पास नाला के किनारे खड़ी थी. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. अधेड के साथ कोई घटना घटित हुई है या वह हादसे का शिकार हुआ,इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है.