पन्ना. पन्ना पहाड़ीखेड़ा रोड बृजपुर के पास एक कार अनियंत्रित हो कर बुरी तरह पलट गई, जिसमें चालक को मामूली चोटे आई है, लेकिन कार बुरी तरह छतिग्रस्त हुई है, उक्त कार बीआर 39 ऐजी 7462 बिहार पासिंग गाड़ी है, जिसें चालक अमित कुमार शाह, चला रहा था, पन्ना से पहाड़ी खेड़ा की ओर जा रहा था, जो बृहस्ततकुड के समीप पलट गई थी.