चंडीगढ़, 27 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अनिल विज ने बिना कोई भूमिका बांधे कांग्रेस को आईना दिखाते हुए कहा कि यह पार्टी अब चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है। प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की जनता भी इसे खारिज कर चुकी है, लेकिन इसके नेता इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।
अनिल विज ने कांग्रेस में समन्वय का अभाव बताते हुए कहा, “जिस तरह से किसी सब्जी मंडी में आढ़ती आपस में लड़ते हैं, ठीक उसी प्रकार से मौजूदा समय में कांग्रेस नेता आपस में लड़ रहे हैं। स्पष्ट है कि इनके बीच में तालमेल का अभाव है, इसलिए कांग्रेस की मौजूदा स्थिति अव्यवस्थित बनी हुई है।”
उन्होंने आगे सवालिया लहजे में कहा, “जिस पार्टी में पिछले 16 सालों से संगठन का चुनाव न हुआ हो, उसे जनता क्यों स्वीकार करना चाहेगी।”
उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि कांग्रेस पार्टी की मान्यता रद्द कर इसका चुनाव चिन्ह भी बदल देना चाहिए, क्योंकि अब यह पार्टी चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की पार्टी किसी भी देश की राजनीति में बोझ ही बनती है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करना उचित नहीं रहेगा।
इस बीच, जब उनसे क्षेत्रीय दलों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में क्षेत्रीय दल चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं रह गए हैं। जनता इसे सिरे से खारिज कर चुकी है। ऐसे दलों को अब हमें दरकिनार कर देना चाहिए।
दरअसल, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन के संबंध में सवाल किया गया था। जिस पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी। दोनों ही दलों ने विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन किया है।
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी