अंबाला, 16 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी को भंग करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि हरियाणा की कांग्रेस इकाई को भंग कर दे। क्योंकि जिस पार्टी में चुनाव न हो, उसे भंग कर देना चाहिए। हरियाणा कांग्रेस में सब कुछ परिवार है, कुछ गैंग हैं जो हरियाणा को लूटने के लिए चुनाव के समय इकट्ठे हो जाते हैं।
विज ने आगे कहा कि सबसे पहले तो हमें यह समझना चाहिए कि कांग्रेस नाम की कोई पार्टी ही नहीं है। 19 सालों से इनके हरियाणा इकाई में चुनाव नहीं हुए, इसलिए चुनाव आयोग को हरियाणा कांग्रेस को भंग करना चाहिए। मेरा साफ तौर पर मानना है कि जिस पार्टी के चुनाव न हो, उसे भंग कर देना उचित है।
प्रधानमंत्री मोदी के समान नागरिक संहिता वाले बयान पर अनिल विज ने कहा कि इसकी बहुत समय से जरूरत है। एक देश एक कानून के तहत देश में सबको बराबरी का हक मिले। देश के लिए सब बराबर हो। हम अलग-अलग आंखों से अलग-अलग व्यक्तियों को अलग-अलग धर्मों से नहीं देख सकते। सबके लिए एक कानून होना चाहिए। विपक्ष तो हर बात पर सवाल उठाता है। अगर विपक्ष को देखें तो देश एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकता।
विधानसभा चुनावों को लेकर अनिल विज ने कहा कि हम तैयार हैं। चुनावों की घोषणा के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हम नामांकन कर देंगे और जनता के बीच जाकर वोट देने की अपील करेंगे।
हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। यानी जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा के लिए डाले गए वोटों के नतीजे एक ही दिन 4 अक्टूबर को आएंगे।
–आईएएनएस
एकेएस/एसकेपी